Bihar Politics: बिहार में शह-मात का खेल जारी, जानें पल-पल का अपडेट

बिहार में सियासी उठा -पटक जारी है. नीतीश कुमार एक बार फिर से पाला बदलने के फिराक में हैं. उधर तेजस्वी यादव भी अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं. पटना में मीटिंग्स का दौर जारी है. आरजेडी और जेडीयू में तल्खियां बढ़ती जा रही हैंं. ऐसे मे आपको हर पल के अपडेट दे रहे हैं.

avatar rahul singh